Posts

Showing posts from February, 2018

रावेनशाह नेसप्रेम भेंट की "विधि शब्दकोश"

Image
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी में लगातार प्रशिक्षणार्थी पढेंगे बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर.................. इंस्टीट्यूट मीडिया: ०1-मार्च को इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी पहुँचकर युवा नेतृत्व रावेनशाह उईके ने "विधि शब्दकोश" (पुस्तक) सप्रेम भेंट की हैं "विधि शब्दावली" से प्रशिक्षणार्थी कानून संबंधी शब्दों का ज्ञान हासिल करेंगे बहुत से कानूनी शब्दों को समझने या अर्थ लगाने मे जो कठिनाई होती है वह अब इंस्टीट्यूट के विधार्थी आसानी से समझ चुके होंगे! "विधि शब्दकोश " से जो विधार्थी विधि के क्षेत्र मे जाना चाहेंगे उनकी विधि के शब्दों से गहरा ज्ञान हासिल कर सकेंगे के आशय से रावेनशाह ने यह पुस्तक सप्रेम भेंट की है!! इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी रावेनशाह उईके के विकासशील विचार व सहयोग से लगातार प्रकाशवान है ही वह लगातार बढ़ती प्रतिभावान को समाज के लिए जोडें रखें हेतु  इंस्टीट्यूट की ओर से आभार सादर धन्यवाद प्रेषित करते हैं!! समय-समय पर रावेनशाह उईके का मार्गदर्शन होता रहता है नेतृत्व क्षमता परिवर्धन का प्रशिक्षणार्थी उन्हीं के माध्यम से ले रहे ह

पच्चीस फरवरी सामाजिक कार्यक्रम सम्मेलन संपन्न

Image
हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर.......... नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा सामाजिक शैक्षणिक कार्य के उद्देश्य को सफल करने मे लगे इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन के प्रशिक्षणार्थी बच्चे - इंस्टीट्यूट मीडिया दिनांक 25 फरवरी को पारम्परिक ग्राम सभा गोंडी टोला व बिरसा सेना मध्यप्रदेश के तत्वधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन के विद्यार्थियों के द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया , इस्टीट्यूट ऑफ कोयान द विजन नए उभरते बच्चों को प्लेटफार्म दे रहा है अपने नेतृत्व छमता को बढ़ाने के लिए। दिनांक 25 फरवरी के कार्यक्रम में इस्टीट्यूट ऑफ कोयान द विजन से तिरु. अमर सिंह उईके, चंद्रप्रकाश कुमरे,विवेन्द्र मर्सकोले, शुभम उईके, सतीश कुमरे, राजाराम भलावी, सतीश भलावी, धर्मेन्द्र उईके, दीपक भलावी के द्वारा समाज सुदृण करने, भाषा व संस्कृति को बचाने  के लिए नए युवाओं का आगाज किया। इस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन के उभरते सितारे बारी-बारी से समाज के लिए अपने अपने विचारों के साथ हक व अधिकार के लिए आगे आने के लिए नए युवाओं को उलगुलान किया। इस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन उभरते हुए सितार

समस्या के समाधान पर रावेनशाह का सबसे सरल तरीका

Image
कोया पुनेम सांस्कृतिक महोत्सव सम्पन्न हुआ- पारम्परिक ग्राम सभा गोंडी टोला (बाडीबाडा) सिवनी साथियों आपको जानकारीे देने मे हर्ष हो रहा है कि हमारे ग्राम गोंडी टोला बाडीबाडा सिवनी मे 25 फरवरी 2018 को सांस्कृतिक महोत्सव का कार्यक्रम बड़े हर्ष और उत्साह से मनाया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आए हमारे समुदाय के सगाजनों कोयावंशियों ने मिल जुलकर भाग लिया गर्व किया की हमारी संस्कृति दुनिया मे सबसे अच्छी है जो समानता पर आधारित जिसका संबंध और अनुसरण प्रकृति से जुड़ा हुआ है! इस कार्यक्रम मे कहीं भी ऊंच-नीच का व्यवहार नही हुआ सभी को एकता और संगठन के रूप मे देखा गया कार्यक्रम मे पहुँचे जिले के होनहार युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सबसे बड़ी उपलब्धि यही रही कि सिवनी जिले के सबसे कम उम्र से कार्य कर रहे तिरू रावेनशाह उईके ने अपनी बात जिस तरीके से रखी वह दिल को झकझोर कर देनी वाली रही उन्होंने समाज को आगाह किया कि षडयंत्र के हम शिकार हो रहे है हमारी नीति और योजना हमारा दुश्मन पल भर में विस्थापित कर देता है यह हमारे समाज के जीवन लिए घातक हो रहा है इसी की वजह से हम आक्रमणकारियों से हार रहे है! इसी

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा को रामनाथ इरपाचे शिक्षक का सहयोग

!!पढेगा समाज तभी तो बढ़ेगा समाज !! हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर.............. इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन इंस्टीट्यूट मीडिया: सगाजनों पढेगा समाज, तभी तो बढ़ेगा समाज की संकल्पना को पूरा करने के लिए कदम बढ़ाने के उद्देश्य से जीवन में कुछ सार्थक प्रयास देश हित समाजहित के लिए योगदान देने हेतु कोयान दा इंस्टीट्यूट को माध्यम मानकर तिरू. रामनाथ इडपाचे जी (सहायक अध्यापक) पलारी,जिला-सिवनी  ने जिला सिवनी मुख्यालय के आदिवासी बच्चों के लिए चलाये जा रहे "इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी" को  रू. 500+(500) रू.की सहयोग स्वरूप प्रदान किये है व प्रतिमाह 500+(500) रू. देने  की पुष्टि की हैं!! इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी सम्मानीय तिरू.रामनाथ इरपाचे जी (सहायक अध्यापक) महोदय जी को धन्यवाद देता है एवं इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन मे समय-समय पर आकर  सहयोग, मार्गदर्शन किये जाने की अपील करते है!! इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन (गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण एवं स्वावलंबन नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रति

23 फरवरी मे इंस्टीट्यूट मे प्रशिक्षणार्थी सेवा

हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर........ इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी में विधार्थीयों के विकास के लिए तरह-तरह से प्रशिक्षण कर प्रतिभा को निखारने के लिए सेवा दी जा रही है! अभी अभी जिस गति से इंस्टीट्यूट मे बच्चो का बहुसंख्यक मे यह संकेत है कि इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम सही गति से चल रहे है ! इंस्टीट्यूट मे सामाजिक सद्भाव के साथ समाज में नेतृत्व क्षमता विकास कर युवाओं को सामाजिक आंदोलनों से जोड़ने की आवश्यकता महसूस कराई जा रही है जिससे गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण एवं स्वावलंबन नेतृत्व कर समाज मे वैचारिक क्रांति खड़ा करने मे कामयाब होंगे!! इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन का प्रयास सीधा सा है कि व्यक्ति व्यक्तित्व विकास से ही सामुदायिक व्यवस्था से जुड़ेगा ! सहयोगियों का साथ और युवाओं की पहल कामयाब होते देख समाज भी गौरवान्वित महसूस करेगा इंस्टीट्यूट के प्रयास से अभी नेतृत्व क्षमता के आशय से देखा जाए तो युवाओं मे इंस्टीट्यूट के तरफ से बोलने की कला , प्रशासनिक जानकारी, सामाजिक, शैक्षणिक, एवं आर्थिक गतिविधियों को कैसे संभाला जाए इस तरह की जानकारी प्रशिक

सामाजिक नेतृत्व और नियंत्रण पर- रावेनशाह उईके

Image
आदिवासियों के संगठनों मे दूरगामी सोच और स्थाई सृजनात्मक शक्ति ना होने की वजह से अस्तित्व को बचाने मे असफल हैं!         आज पूरे देश में हल चल मचा हुआ है अपने अपने समुदाय पहचान बचाने के साथ अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है ! आदिवासी भी लड़ रहा है! वरन देश के कई संगठनों ने स्थाई शक्ति होने की ताकत झोंक रखी है और वे सफल भी हुए है! आदिवासियों के संगठनों में दूरगामी सोच नही दिखती बल्कि संगठन वाद की महत्वाकांक्षा को सँजोए हुए दिखती है! आदिवासियों के ज्यादातर संगठन मे संगठन के साथ व्यक्ति को स्थान दिया जा रहा है यही कारण है कि आदिवासी आंदोलन प्रखर नही बन सके! आज के दौर में आदिवासी जागा हुआ महसूस कर रहा है परन्तु उसे सही गति देने की आवश्यकता महसूस की जा रही हैं, संगठन इस सोच से ऊपर उठने मे यदि कामयाब होते है तो विश्व के पटल मे आदिवासी फिर से प्रगति करते हुए देश मे परचम लहरायेगा! समुदाय आज के दौर मे असुरक्षा से गुजर रहा है वह अपनी पहचान के साथ अधिकारों से वंचित होते जा रहा है!     जितनी जागृति और एकाग्रता अभी उसने लाई है उस लिहाज से आदिवासियों के संगठनों को एक और झुक कर समाज के लिए स्थाई सृजनात्म

An institute of Koyan the vision

Image
हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर............. इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी कोयान- कौशल  नेतृत्व खड़ा करने  के आशय  से संस्थान मे " नेतृत्व  क्षमता  परिवर्धन"  की प्राप्ति  के लिए  सेमिनार  रखा गया  जिसमें इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षणार्थी यों ने भाग लिया !               इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन मे सामाजिक शैक्षणिक कार्यक्रम पर युवाओं की योग्यता को बढ़ाने एवं उनमें नेतृत्व तैयार होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है!       इंस्टीट्यूट  मे नेतृत्व  क्षमता परिवर्धन  तथा शैक्षणिक  एवं प्रशासनिक  सेवाओं की प्रतियोगिता  परीक्षाओं  की  तैयारी  के साथ उनके व्यवहारिक जीवन मे  आने वाली  समस्याओं का समाधान  हो सके  इसके लिए पर्सनालिटी डव्लपमेंट,  बाड़ी लैंग्वेज,  मास कम्युनिकेशन की ओर बढ़ाया जा रहा है!        इंस्टीट्यूट  मे  प्रशिक्षणार्थी यों का  टेस्ट भी  लिया गया  जिसमें बच्चों  ने शानदार  प्रस्तुति  दी और उनके अंदर जो डर, भय, बना रहता  वह धीरे - धीरे कम  हो रहा है!! इंस्टीट्यूट  मे नेतृत्व  क्षमता का विकास  युवाओं मे  जुनून और जोश के साथ देखने  को  मिलने लगा है!  

रावेनशाह उईके ने कहा

Image
हौसले भी,किसी हकीम से कम नहीं होते हैं! हर तकलीफ में, ताक़त की दवा देते हैं!! इसलिए आज तक मैं हारा नही मैं जीतता हूँ या फिर सीखता हूँ!! -गोन्डवाना युवा रावेनशाह उईके @aMukzx1lMRsOLTQ’s Tweet: https://twitter.com/aMukzx1lMRsOLTQ/status/965841244118110208?s=08

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन

हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर.......... इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी: इंस्टीट्यूट मे आज 19 फरवरी को जबलपुर से पहुँचे तिरू. इंजीनियर आशीष धुर्वे युवा सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता ने इंस्टीट्यूट के बच्चों को शानदार तरीके से बच्चों को भविष्य मे किस क्षेत्र की ओर जाना चाहिए का फैसला कैसे लें का हुनर दिया !         इंस्टीट्यूट मे नेतृत्व क्षमता परिवर्धन के साथ परिचर्चा भी की बच्चों ने आशीष जी का आभार किया!! इंस्टीट्यूट मे बच्चों को एम.फिल्म., पी.एच.डी., मास.कम्युनिकेसन, रिसर्च के क्षेत्र, एल.एल.बी. , अर्थशास्त्र के सभी क्षेत्रों मे जाने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही शपथ दिलाई हाईपोष्ट मे जाने के लिए ! कहा की बड़े स्तर पर आज शिक्षण की जरूरत है यह दोनों जगह आवश्यक है जीवन मे व्यक्तित्व विकास के लिए एवं सामाजिक विकास के लिए साथ ही गोंडी भाषा की आवश्यकता महसूस कराई समाज को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया!          आशीष धुर्वे सामाजिक चिंतनकार युवा है उन्होंने इंस्टीट्यूट की पहल को बधाई भी दिया एवं प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिदिन संचालित

गोंडी भाषा शब्दकोश समर्पित राधेश्याम उईके जी द्वारा

हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर.......... इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी"इंस्टीट्यूट- शिक्षा के पैमाने और जीवन का आधार समतुल्य होता है!               इंस्टीट्यूट मे नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक कार्य करने के उद्देश्य से आज तिरू. राधेश्याम उईके लखनादौन (सिवनी) ने गोंडी भाषा डिक्सनरी (शब्दकोश) के.एम.मैत्री सर की किताब गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण हेतु प्रगतिशील विचारवान बनने के लिए सप्रेम भेंट कर सहयोग किया! इंस्टीट्यूट को लगातार आगे बढ़ाने में मदद करने वाले युवा सामने आकर खुलकर सहयोग एवं सुझाव दे रहें हैं। राधेश्याम उईके ने बीते तीन दिन पहले ही एक किताब उपलब्ध कराई थी "कोयापुनेम दर्शन" गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र सिवनी में लगातार प्रशिक्षणार्थी बढ़ रहे हैं अलग जानकारी एवं इतिहास की परिचर्चा करते है!      इंस्टीट्यूट मे सामाजिक सद्भाव एवं सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोयान दा विजन कार्य कर रहा है पढ़ाई के साथ व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने को लेकर भी प्रशिक्षण दे रहा है! इंस्टीट्यूट मे नेतृत्व क्षमता के लिए विशेष रूप से