रावेनशाह नेसप्रेम भेंट की "विधि शब्दकोश"

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी में लगातार प्रशिक्षणार्थी पढेंगे बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर..................

इंस्टीट्यूट मीडिया: ०1-मार्च को इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी पहुँचकर युवा नेतृत्व रावेनशाह उईके ने "विधि शब्दकोश" (पुस्तक) सप्रेम भेंट की हैं "विधि शब्दावली" से प्रशिक्षणार्थी कानून संबंधी शब्दों का ज्ञान हासिल करेंगे बहुत से कानूनी शब्दों को समझने या अर्थ लगाने मे जो कठिनाई होती है वह अब इंस्टीट्यूट के विधार्थी आसानी से समझ चुके होंगे!

"विधि शब्दकोश " से जो विधार्थी विधि के क्षेत्र मे जाना चाहेंगे उनकी विधि के शब्दों से गहरा ज्ञान हासिल कर सकेंगे के आशय से रावेनशाह ने यह पुस्तक सप्रेम भेंट की है!!

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी रावेनशाह उईके के विकासशील विचार व सहयोग से लगातार प्रकाशवान है ही वह लगातार बढ़ती प्रतिभावान को समाज के लिए जोडें रखें हेतु  इंस्टीट्यूट की ओर से आभार सादर धन्यवाद प्रेषित करते हैं!!

समय-समय पर रावेनशाह उईके का मार्गदर्शन होता रहता है नेतृत्व क्षमता परिवर्धन का प्रशिक्षणार्थी उन्हीं के माध्यम से ले रहे है एवं इंस्टीट्यूट मे लगातार उनसे जुडें युवा सक्रिय भूमिका में है रावेनशाह उईके रचनात्मक कार्यों के प्रति ज्यादातर ध्यान देते हैं उनका मानना है कहने की बजाय कार्य करके दिया जाए जिससे प्रेरणा एवं स्वावलंबन जीवन का निर्माण हो !!

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन
(गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण एवं स्वावलंबन नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक (सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी) एवं प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिदिन संचालित प्रशिक्षण केंद्र सिवनी)

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन
स्थान-१५,रानी दुर्गावती चौक के पास सिवनी मध्यप्रदेश

(इंस्टीट्यूट मे सामाजिक सद्भाव ही निहित है)

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1506613742781906&id=1482496421860305

Comments

Popular posts from this blog

आदिवासियों की धधकती आवाज - रावेनशाह उईके

आपके लिए विशेष आमंत्रण देखें कोयान न्यूज़

कोयान द विज़न पर विशेष आपका ध्यानाकर्षण चाहूंगा- विवेंद्र शाह मर्सर्कोले सिवनी