An institute of Koyan the vision
हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर.............
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन
सिवनी कोयान- कौशल नेतृत्व खड़ा करने के आशय से संस्थान मे " नेतृत्व क्षमता परिवर्धन" की प्राप्ति के लिए सेमिनार रखा गया जिसमें इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षणार्थी यों ने भाग लिया !
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन मे सामाजिक शैक्षणिक कार्यक्रम पर युवाओं की योग्यता को बढ़ाने एवं उनमें नेतृत्व तैयार होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है!
इंस्टीट्यूट मे नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ उनके व्यवहारिक जीवन मे आने वाली समस्याओं का समाधान हो सके इसके लिए पर्सनालिटी डव्लपमेंट, बाड़ी लैंग्वेज, मास कम्युनिकेशन की ओर बढ़ाया जा रहा है!
इंस्टीट्यूट मे प्रशिक्षणार्थी यों का टेस्ट भी लिया गया जिसमें बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी और उनके अंदर जो डर, भय, बना रहता वह धीरे - धीरे कम हो रहा है!!
इंस्टीट्यूट मे नेतृत्व क्षमता का विकास युवाओं मे जुनून और जोश के साथ देखने को मिलने लगा है!
इंस्टीट्यूट की सफलताओं पर हम आपका ध्यान आकर्षित करने हेतु आमंत्रित करते है!
दिनांक २० फरवरी को इंस्टीट्यूट मे बोलने की कला (नेतृत्व) पर विशेष मार्गदर्शक तिरू. राजा ककोडिया, रमेश खुशराम , संतकुमार मर्सकोले (आजाक्स), आर.पी.उईके वरिष्ठ समाजसेवी भी पहुँचे जिन्होंने अपने अपने स्तर से मजबूत करने हेतु अपना समय दिया!
बच्चों मे लगाव और उत्साह को देखकर इंस्टीट्यूट अब गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण हेतु प्रगतिशील हो रहा है!
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी मध्यप्रदेश का एक मात्र संस्थान है जो नेतृत्व क्षमता के साथ अपनी बोली भाषा का मार्गदर्शन भी कर रहा है जो युवाओं को खुलकर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संचालित है!
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी मे आप सभी का स्वागत है !!!
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन
(गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण एवं स्वावलंबन नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक (सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी) एवं प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिदिन संचालित प्रशिक्षण केंद्र)
समय-
सुबह-सात से नौ बजे प्रतिदिन
शाम पांच से सात बजे प्रतिदिन
स्थान-१५,रानी दुर्गावती चौक के पास सिवनी मध्यप्रदेश
संपर्क सूत्र-9424771711, 9424967103
(इंस्टीट्यूट मे सामाजिक सद्भाव ही निहित है)
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1497818430328104&id=1482496421860305
बहुत ही सार्थक पहल है आज इसकी जरूरत है आप सबको प्रकृति की शक्ति मिलती रहे जय सेवा। डॉ
ReplyDeleteहरवंश मरावी