पच्चीस फरवरी सामाजिक कार्यक्रम सम्मेलन संपन्न

हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर..........

नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा सामाजिक शैक्षणिक कार्य के उद्देश्य को सफल करने मे लगे इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन के प्रशिक्षणार्थी बच्चे - इंस्टीट्यूट मीडिया

दिनांक 25 फरवरी को पारम्परिक ग्राम सभा गोंडी टोला व बिरसा सेना मध्यप्रदेश के तत्वधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन के विद्यार्थियों के द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया , इस्टीट्यूट ऑफ कोयान द विजन नए उभरते बच्चों को प्लेटफार्म दे रहा है अपने नेतृत्व छमता को बढ़ाने के लिए।
दिनांक 25 फरवरी के कार्यक्रम में इस्टीट्यूट ऑफ कोयान द विजन से तिरु. अमर सिंह उईके, चंद्रप्रकाश कुमरे,विवेन्द्र मर्सकोले, शुभम उईके, सतीश कुमरे, राजाराम भलावी, सतीश भलावी, धर्मेन्द्र उईके, दीपक भलावी के द्वारा समाज सुदृण करने, भाषा व संस्कृति को बचाने  के लिए नए युवाओं का आगाज किया। इस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन के उभरते सितारे बारी-बारी से समाज के लिए अपने अपने विचारों के साथ हक व अधिकार के लिए आगे आने के लिए नए युवाओं को उलगुलान किया।
इस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन उभरते हुए सितारे विवेन्द्र मर्सकोले, शुभम उईके, चंद्रप्रकाश कुमरे, अमर सिंह उईके का आभार व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

समाज के नेतृत्व की कमी से गुजर रहा है जिसको ध्यान मे रखते हुए पहल की जा रही है कि नेतृत्व खड़ा हो सके इस आशय से इंस्टीट्यूट पर सम्मानीय तिरू. संतकुमार मर्सकोले जी , राजा ककोडिया, राजाराम भलावी , पी.एस.ताराम साहब, रमेश कुशराम, डा. मानकसिंह खुशराम साहब, संजू भलावी, शिक्षक मूलसिंह उईके, शिक्षक आर.पी.उईके, रवि उईके गोंडी शिक्षक का विशेष योगदान मिल रहा है!

जो संस्कृति रीति-रिवाज पारम्परिक सामाजिक व्यवस्था के ज्ञान साथ जीवन मे व्यक्तित्व निर्माण का भी हुनर दे रहे है ऐसे समाज समर्पित  मित्र मण्डल को कोया समुदाय हृदय से धन्यवाद प्रेषित करता है आशा है सिवनी"इंस्टीट्यूट से युवाओं मे प्रबल नेतृत्व करने की मुहिम को सफलता का मुकाम हासिल होगा!

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन
(गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण एवं स्वावलंबन नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक (सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी) एवं प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिदिन संचालित प्रशिक्षण केंद्र सिवनी)

समय सुबह ७:३० से ८:३०तक
समय शाम  ४:३० से ७:३०तक
स्थान- १५,रानी दुर्गावती चौक के पास सिवनी मध्यप्रदेश।
संपर्क- 9424967103,9407382792

आभार-
*इस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन& बिरसा सेना मध्यप्रदेश*

(इंस्टीट्यूट में सामाजिक सद्भाव ही निहित है)

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1504437019666245&id=1482496421860305

Comments

Popular posts from this blog

आदिवासियों की धधकती आवाज - रावेनशाह उईके

आपके लिए विशेष आमंत्रण देखें कोयान न्यूज़

कोयान द विज़न पर विशेष आपका ध्यानाकर्षण चाहूंगा- विवेंद्र शाह मर्सर्कोले सिवनी