गोंडी भाषा शब्दकोश समर्पित राधेश्याम उईके जी द्वारा

हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर..........
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन

सिवनी"इंस्टीट्यूट- शिक्षा के पैमाने और जीवन का आधार समतुल्य होता है!
              इंस्टीट्यूट मे नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक कार्य करने के उद्देश्य से आज तिरू. राधेश्याम उईके लखनादौन (सिवनी) ने गोंडी भाषा डिक्सनरी (शब्दकोश) के.एम.मैत्री सर की किताब गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण हेतु प्रगतिशील विचारवान बनने के लिए सप्रेम भेंट कर सहयोग किया!
इंस्टीट्यूट को लगातार आगे बढ़ाने में मदद करने वाले युवा सामने आकर खुलकर सहयोग एवं सुझाव दे रहें हैं।
राधेश्याम उईके ने बीते तीन दिन पहले ही एक किताब उपलब्ध कराई थी "कोयापुनेम दर्शन" गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र सिवनी में लगातार प्रशिक्षणार्थी बढ़ रहे हैं अलग जानकारी एवं इतिहास की परिचर्चा करते है!
     इंस्टीट्यूट मे सामाजिक सद्भाव एवं सामाजिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोयान दा विजन कार्य कर रहा है पढ़ाई के साथ व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने को लेकर भी प्रशिक्षण दे रहा है!
इंस्टीट्यूट मे नेतृत्व क्षमता के लिए विशेष रूप से समाज तेजी से आगे बढ़े का शोध कार्य भी जारी है!
विचारवान युवा लगातार इंस्टीट्यूट से जुड़ रहे है सभी प्रकार की सामाजिक चर्चा इंस्टीट्यूट मे आकर करते है सिवनी मे समाज के लिए इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन एक मात्र जगह है जहाँ पर अपने विचारों को साझा कर रणनीति, योजना एवं क्रियान्वयन का तरीका निकाला जा सकता है!
सिवनी के समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों से आग्रह किया जाता है कि आप अपने समाज हित मे नेतृत्व कर रहे है आप गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण की बात रखते है! आपके पास गोंडी भाषा सीखने के लिए कोई विकल्प नही था परंतु अब आपके सिवनी मे गोंडी भाषा सीखने का रास्ता खुल चुका है आइये हम बढ़ेंगे भाषा को बचायें बच्चों को भी पढाएं एवं समाज को भी प्रेरित करें!
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन आपके सेवा मे सदैव तत्पर है!!
इसी आशय की पूर्ति करने के उद्देश्य से तिरू राधेश्याम उईके लखनादौन सिवनी ने "गोंडी भाषा शब्द कोश " पुस्तक कराई जिससे भाषा को लेकर आने वाली समस्याओं का समाधान हो सके!
इंस्टीट्यूट मे अलग-अलग किताब है साथ ही गोंडी भाषी शिक्षक भी है जो लगातार प्रकाशित किताब एवं बोली जाने भाषा का सही अर्थ के साथ सिखा रहे है!!
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा
आपके समुदाय को समर्पित होकर नि:शुल्क गोंडी भाषा सेवा प्रदान कर रहा है आप भी जुड़े!!

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन
(गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण एवं स्वावलंबन नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक (सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी) एवं प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिदिन संचालित प्रशिक्षण केंद्र)

स्थान-१५,रानी दुर्गावती चौक के पास सिवनी मध्यप्रदेश

संपर्क सूत्र-9424967103,9407382792
(इंस्टीट्यूट मे सामाजिक सद्भाव ही निहित है) २१फरवरी २०१८

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1496824160427531&id=1482496421860305

Comments

Popular posts from this blog

आदिवासियों की धधकती आवाज - रावेनशाह उईके

आपके लिए विशेष आमंत्रण देखें कोयान न्यूज़

कोयान द विज़न पर विशेष आपका ध्यानाकर्षण चाहूंगा- विवेंद्र शाह मर्सर्कोले सिवनी