23 फरवरी मे इंस्टीट्यूट मे प्रशिक्षणार्थी सेवा

हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर........
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी में विधार्थीयों के विकास के लिए तरह-तरह से प्रशिक्षण कर प्रतिभा को निखारने के लिए सेवा दी जा रही है! अभी अभी जिस गति से इंस्टीट्यूट मे बच्चो का बहुसंख्यक मे यह संकेत है कि इंस्टीट्यूट के कार्यक्रम सही गति से चल रहे है !

इंस्टीट्यूट मे सामाजिक सद्भाव के साथ समाज में नेतृत्व क्षमता विकास कर युवाओं को सामाजिक आंदोलनों से जोड़ने की आवश्यकता महसूस कराई जा रही है जिससे गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण एवं स्वावलंबन नेतृत्व कर समाज मे वैचारिक क्रांति खड़ा करने मे कामयाब होंगे!!

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन का प्रयास सीधा सा है कि व्यक्ति व्यक्तित्व विकास से ही सामुदायिक व्यवस्था से जुड़ेगा ! सहयोगियों का साथ और युवाओं की पहल कामयाब होते देख समाज भी गौरवान्वित महसूस करेगा इंस्टीट्यूट के प्रयास से अभी नेतृत्व क्षमता के आशय से देखा जाए तो युवाओं मे इंस्टीट्यूट के तरफ से बोलने की कला , प्रशासनिक जानकारी, सामाजिक, शैक्षणिक, एवं आर्थिक गतिविधियों को कैसे संभाला जाए इस तरह की जानकारी प्रशिक्षणार्थी यों ने हासिल की है!!
         
            इंस्टीट्यूट मे सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुस्तक , लिटरेचर , ज्ञान वर्धक साहित्य उपलब्ध कराये जा रहे है, इंस्टीट्यूट मे तिरू. रवि उईके गोंडी टोला, संतकुमार मर्सकोले जी (आजाक्स) सिवनी, पी.एस. ताराम साहब बालाघाट गोंडी संस्कृति शिक्षा, रमेश खुशराम सिवनी, राजा ककोडिया सिवनी एवं प्रशिक्षणार्थी स्वयं तैयार होकर कार्यक्रम चला रहे है यह हर्ष का विषय है!!

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी आपको समय समय पर संबंधित जानकारी उपलब्ध कराता रहेगा आपसे आशा करते है कि सामाजिक उद्देश्य से इंस्टीट्यूट में ज्ञान वर्धक साहित्य, लिटरेचर, महत्वपूर्ण पुस्तकों की जानकारी  उपलब्ध कराने मे सहयोग करें?

इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन
(गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण एवं स्वावलंबन नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक(सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी) एवं प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिदिन संचालित प्रशिक्षण केंद्र सिवनी)

स्थान- १५,रानी दुर्गावती चौक के पास सिवनी मध्यप्रदेश
संपर्क-9424967103, 9407382792

(इंस्टीट्यूट मे सामाजिक सद्भाव ही निहित है)

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1501607713282509&id=1482496421860305

Comments

Popular posts from this blog

आदिवासियों की धधकती आवाज - रावेनशाह उईके

समाज के नेतृत्व कर्ता पर राधेश्याम उइके के स्वतंत्र विचार

आपके लिए विशेष आमंत्रण देखें कोयान न्यूज़