इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन
हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चलें शिक्षा की ओर..........
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन
सिवनी: इंस्टीट्यूट मे आज 19 फरवरी को जबलपुर से पहुँचे तिरू. इंजीनियर आशीष धुर्वे युवा सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता ने इंस्टीट्यूट के बच्चों को शानदार तरीके से बच्चों को भविष्य मे किस क्षेत्र की ओर जाना चाहिए का फैसला कैसे लें का हुनर दिया !
इंस्टीट्यूट मे नेतृत्व क्षमता परिवर्धन के साथ परिचर्चा भी की बच्चों ने आशीष जी का आभार किया!!
इंस्टीट्यूट मे बच्चों को एम.फिल्म., पी.एच.डी., मास.कम्युनिकेसन, रिसर्च के क्षेत्र, एल.एल.बी. , अर्थशास्त्र के सभी क्षेत्रों मे जाने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही शपथ दिलाई हाईपोष्ट मे जाने के लिए !
कहा की बड़े स्तर पर आज शिक्षण की जरूरत है यह दोनों जगह आवश्यक है जीवन मे व्यक्तित्व विकास के लिए एवं सामाजिक विकास के लिए साथ ही गोंडी भाषा की आवश्यकता महसूस कराई समाज को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रेरित किया!
आशीष धुर्वे सामाजिक चिंतनकार युवा है उन्होंने इंस्टीट्यूट की पहल को बधाई भी दिया एवं प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिदिन संचालित प्रशिक्षण केंद्र को शैक्षणिक स्तर से मजबूत करने के लिए मटेरियल(किताब,इतिहास,लिटरेचर, मैंगजीन) उपलब्ध कराने का सहयोग करने की भी बात कही !
बहुत शानदार तरीके से आशीष सर ने इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन सिवनी को सह्रदय समय दिया! इसके लिए इंस्टीट्यूट की ओर से साहब को धन्यवाद!!
इंस्टीट्यूट आफ कोयान दा विजन
(गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण एवं स्वावलंबन नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक (सामान्य ज्ञान एवं अंग्रेजी) एवं प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिदिन संचालित प्रशिक्षण केंद्र
स्थान:-१५,आशीर्वाद भवन,रानी दुर्गावती चौक के पास सिवनी मध्यप्रदेश
संपर्क सूत्र:-9424967103,9407382792
(इंस्टीट्यूट मे सामाजिक सद्भाव ही निहित है)
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1496045927172021&id=1482496421860305
Comments
Post a Comment