तनिक इधर भी वेलेंटाइन डे पर ध्यान दो
इस #वेलेंटाइन डे 💕 पर तनिक इधर भी
"#Theory of #love" 💜💓💚 और #कोया पुनेम
कोया पुनेम में प्यार की परिभाषा बहुत विस्तृत होती है. . . . . आदिवासी समुदाय का मुख्य फोकस प्यार 💕 है. . प्रकृति को प्यार! जीव जंतुओं को, पेड़ पौधों को प्यार! . अपने माता-पिता को प्यार, सगा जनों को प्यार ,मानवता को प्यार . . . प्यार 💕 #विश्वास से पनपता है जिसको मूल आधार निस्वार्थ "#सेवा " प्रदान करता है. . . . इसलिए कोयतोरियन्स "जय सेवा " को अपना मूल मंत्र मानते हैं. . . . आदिवासी समुदायों में प्यार "एकजुटता " उत्पन्न करती है. . . जबकि दुसरे समुदायों में "प्यार 💕 " अक्सर अराजकता व #व्यक्तिवाद को बढ़ावा देने लगती है. . . प्रेम को उत्प्रेरित करने में कुछ #रसायनिक उत्प्रेरको का भी हाथ होता है. . . आदिवासीयो ने इन उत्प्रेरको को सतत् विकसित करने की तकनीकी बखूबी विकसित कर ली है. . जिसे कोयतोरिन टेक्नोलॉजी कहते हैं . . प्यार 💕 को सीमाओं में नहीं जकड़ा जा सकता है . . बल्कि इसे निश्चित गति दिया जा सकता है. . . . . प्यार 💕 गतिशील तरंगात्मय अवधारणा है. . . . . इसलिए इसे "प्यार 💕 दिवस" के रूप में मनाना प्यार के लहरों को अवरोधित करना है. . . . विश्व के खरबों मस्तिष्कीय व दिल 💕 की तरंगों का संयोजन अलग अलग वेव लैन्थ पर व प्रकृति के निश्चित गति पर टिकी होती है. . . . . किसी एक दिन वेलेंटाइन 💕 दिवस मना लेने भर से हम प्रकृति में पुनः प्यार नहीं लौटा सकते हैं. . . . . कोया पुनेम में "Theory of love" को सबसे सरल रूप में परिभाषित किया गया है कि "प्रकृति को प्यार 💕 करेंगे तभी हम सब प्यार 💕 से रह पाऐगे " जेनेटिक्स विज्ञान प्यार को #ज्ञान knowledge के हस्तांतरण का माध्यम मानता है. . . . #गोटूल एजुकेशन सिस्टम हम आदिवासीयो का महत्वपूर्ण संस्कार केंद्र है जो हमें प्यार 💕 के महत्व को सीखने समझने का अवसर प्रदान करता है. . जहाँ कि अदभुत शिक्षा पद्धति में . . #एडोर्फीन, आक्सिटोसिन,#डोपामीन , सेरोटोनिन , टेस्टोस्टेरॉन, एस्ट्रोजन जैसे प्यार 💕 के #हार्मोंस उत्प्रेरको का कलात्मक संयोजन करना सिखाया जाता है . . जिसे लिगों पेन के अठारह #वाद्ययंत्रो से और भी प्रभावपूर्ण बनाया जाता है . . आदिवासीयो के इस गोटूल एजुकेशन सिस्टम में मानव के लिए पृथ्वी पर #इकोनॉमी व #मुद्रा 💱 की अवधारणा को " प्यार 💕 /love " के रूप में भारित किया गया है. . . . . अर्थात हम आदिवासीयो के लिए "प्यार 💕 / love /खुशी " ही धन 💰 है. . . . जिसे पाने के लिए आदिवासी अपने जीवन में हरपल प्रयत्नशील रहता है. . . . इसलिए हम आदिवासी इतने सारे आभावो के बाद भी दुनिया के सबसे अधिक खुश 😌 रहने वाले मानव है . . . . .वास्तव में . . कोया पुनेम दर्शन के मूल तत्व::::प्यार के संचरण से पुरी दुनिया को कनेक्ट कर मानवों को प्रेम दोस्ती भाईचारा का मनोभाव विकसित करने के उद्देश्य से किशोर बालक-बालिकाओ के लिए ,,,,,,,,,,, गोटूल कि स्थापना आज से हजारों वर्ष पूर्व पाटा- friendship गुरु पहादीं पारी कुपार लिगों जी द्वारा की गयी थी. .......तब आज के #धर्मों कि जगह कोया पुनेम का #माध्यम(system ) था ....प्रकृति में प्रेम का संचरण था. .....friendship कि भावनाओ ने विभिन्न #कबिलाओ को कनेक्ट कर हड़प्पा मोहनजोदड़ो जैसी बड़ी सभ्यताओं का निर्माण किया, ,,,,,, पर आदमियों के अतिमहत्वकांक्षा ने खतरनाक #कुर्सेसाइट नामक #धर्म-युद्धओ के माध्यम से अनेक सभ्यताओं को कुचल कर, लाखों मानवों का रक्त बहाकर, ,,,,,,,,,,, वर्तमान तथाकथित बड़े धर्मों की नीव डली थी,,,,,,, जिसमें कूटनीति, रजिंश, द्वेष, धोखा, दुसरे प्रजातियों को नीचा दिखाना मुख्य भाव था.........तो साथियों friendship day /#valentines day में हम ऐसे धर्मो से #friendship फैलाने कि क्या आशा करें.............तो साथियों प्यार के मनोभावों में सराबोर हो कर कोया पुनेम/ प्रकृति में उड़ान भरिये🌱🌞🌜🌎 और इस पाश्चात्य प्यार 💕 दिवस के अवसर पर........ आइऐ कम से कम हम अपने पुरखों के दिऐ . .
प्यार 💕 के अहसास को प्रकृति के 100% आक्सीजन जोन के साथ महसूस करे . . . (.क्रमशः ) . . जय सेवा! प्रकृति सेवा! जय जोहार!
साभार:-
प्रकृति /कोया पुनेम के 💜 💕 प्यार में
एक पागल वैज्ञानिक
Narayan Markam
कुलाधिपति
बुम मुदिया गोटूल यूनिवर्सिटी बेडमामाड़
Comments
Post a Comment