आओ भारत को गौरवान्वित करें- एम.आर.तेकाम

आओ मिलकर करें प्रबुद्ध भारत का निर्माण


शिक्षा ही एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो समाज को नई दिशा की ओर ले जाने का माध्यम है , हमारी कोयतुर समाज को अच्छी शिक्षा की व्यवस्था के लिए हमें छोटे-छोटे प्रयाशों की ओर ध्यान देना होगा। 
हम ऐसा प्रयास करें कि स्वयं समाज के सशक्त भविष्य के निर्माण में सब मिलकर नई ऊर्जा के साथ एक नई दिशा देने का कार्य करें।
*इंस्टीट्यूट ऑफ़ कोयान दा विज़न*  के माध्यम से आदिम समुदाय के बच्चों के बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है । ओर उसे ज्यादा बेहतर करने के लिए हमें अन्य क्षेत्रों में छोटे-छोटे गोटूल जैसी व्यवस्था का निर्माण करना होगा । इसी तरह के छोटे-छोटे प्रयास से हम यह कल्पना करते है कि इस तरह प्रयास किया जाए तो समाज को एक नई दिशा दे सकेंगे। जैसे कि सब मिलकर छोटे- छोटे संस्था का निर्माण का प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था बनाकर समाज मे नई शिक्षा व्यवस्था की कल्पना कर सकेंगे।


आइये कोयान दा विज़न को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, रूप से सहयोग करें।
✍ एम.आर.तेकाम

Comments

Popular posts from this blog

आदिवासियों की धधकती आवाज - रावेनशाह उईके

समाज के नेतृत्व कर्ता पर राधेश्याम उइके के स्वतंत्र विचार

आपके लिए विशेष आमंत्रण देखें कोयान न्यूज़