इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विज़न संरचना पर संदेश

"इंस्टीट्यूट ऑफ़ कोयान द विज़न सिवनी" (म.प्र)
गोंडी भाषा संस्कृति सरंक्षण, नेतृत्व क्षमता, संप्रेषण,स्वावलंबन एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिदिन संचालित प्रशिक्षण केंद्र---
कोयान एक प्रमुख सामाजिक संस्था है। शिक्षा संस्कृति की प्रक्रिया सामाजिक होने के कारण कोयान सामुदायिक जीवन का वह स्वरूप है, जिसमे समाज की निरंतरता ओर विकास के लिए सभी प्रभावपूर्ण साधन केंद्रित हैं। कोयान के इसी महत्व के कारण आदिम समुदाय का एक सामाजिक केन्द्रबिन्दु मना जाने लगा है । कोयान घर या विधालय की अपेक्षा शिक्षा संस्कृति का उत्तम स्थान है। कारण यह हैं कि यहाँ आदिम समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों जैसे- सांस्कृतिक, सामाजिक ,व्यावसायिक तकनीकियों के साथ-साथ विभिन्न रूचियों, दृष्टिकोणों आदि  के विषय विशेषज्ञों तथा  विशेष मार्गदर्शक आते हैं । जो अतः परस्पर संपर्क ओर मार्गदर्शन से  विद्यार्थी उन बातों तथा गुणों को सीखते हैं जिन्हें वे घर की चारदीवारी के अंदर नही सिख सकते हैं। यदि विद्यार्थियों को संसार के ढंगों से परिचित कराना है, यदि उनको सामाजिक शिष्टाचार ओर सहानुभूति सिखानी है, यदि उनको निष्पक्षता ओर सहयोग के महत्व को बताना हैं, तो उनको कोयान आना अनिवार्य है।।
कोयान ही सिवनी जिला में एकमात्र वह साधन है, जिसके द्वारा आदिम समुदाय के शिक्षित युवाओं को निश्चित उद्देश्य, निश्चित कार्य , निश्चित कार्यक्रम ,निश्चित लक्ष्य आदि तथा उन क्षमताओं एवं नेतृत्व के गुणों का विकास करना जिससे वे स्वतंत्र रूप से चिंतन कर सके और निर्णय ले सके। आदिम समुदाय की सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रख सके ओर इसे अधिक मूल्यवान बनाकर आने वाली पीढ़ी को हस्तांतरित कर सके । उनके अंदर सामाजिक दक्षता उत्पन्न करना तथा ऐसी शिक्षा देना की वे समाज पर भार न बने बल्कि समाज सेवा के लिए उनको तैयार करना तथा विद्यार्थियों को ऐसा ज्ञान प्रदान करना, जो उनके जीवन के उपयोगी हो। ऐसी शिक्षा देना की वे सामाजिक बुराइयों को दूर कर सकने में समर्थ हो सकें। कोयान द विज़न का ऐसा कार्य विद्यार्थियों को लेकर लगातार पथ पर है। जिससे जुड़कर वे लाभ प्राप्त कर सकते है।
संचालन कमेटी एवं सहयोगी

तिरु रावेन शाह उईके (संचालक)
तिरु राजा ककोडिया
तिरु राधेश्याम उइके
तिरु रमेश कुशराम
तिरु दुर्गाप्रसाद वरकड़े
तिरु रामनाथ इड़पाचे
तिरु टी आर परते
तिरू आर.कुशराम
तिरु राजेश्वरी परते
तिरु मूलसिंग उइके
तिरु डॉ मानक कुशराम
तिरु संतराम मसराम
तिरु के आर भलावी
तिरू विजय परते
कोयान द विजन शिक्षक

तिरु सुनील धुर्वे
तिरु रवि उइके
तिरु राजाराम इनवाती
तिरु विकास बट्टी
तिरु अमित गोंडाने
तिरु चंचलेश कुमरे
       
         "#सतीश कुमरे"
       (पूर्व कार्या.प्रभारी)
    कोयान द विज़न सिवनी
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1979065022203440&id=1482496421860305

Comments

Popular posts from this blog

आदिवासियों की धधकती आवाज - रावेनशाह उईके

समाज के नेतृत्व कर्ता पर राधेश्याम उइके के स्वतंत्र विचार

आपके लिए विशेष आमंत्रण देखें कोयान न्यूज़