"इंस्टीट्यूट ऑफ़ कोयान द विज़न सिवनी" (म.प्र) गोंडी भाषा संस्कृति सरंक्षण, नेतृत्व क्षमता, संप्रेषण,स्वावलंबन एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रतिदिन संचालित प्रशिक्षण केंद्र--- कोयान एक प्रमुख सामाजिक संस्था है। शिक्षा संस्कृति की प्रक्रिया सामाजिक होने के कारण कोयान सामुदायिक जीवन का वह स्वरूप है, जिसमे समाज की निरंतरता ओर विकास के लिए सभी प्रभावपूर्ण साधन केंद्रित हैं। कोयान के इसी महत्व के कारण आदिम समुदाय का एक सामाजिक केन्द्रबिन्दु मना जाने लगा है । कोयान घर या विधालय की अपेक्षा शिक्षा संस्कृति का उत्तम स्थान है। कारण यह हैं कि यहाँ आदिम समुदाय के विभिन्न क्षेत्रों जैसे- सांस्कृतिक, सामाजिक ,व्यावसायिक तकनीकियों के साथ-साथ विभिन्न रूचियों, दृष्टिकोणों आदि के विषय विशेषज्ञों तथा विशेष मार्गदर्शक आते हैं । जो अतः परस्पर संपर्क ओर मार्गदर्शन से विद्यार्थी उन बातों तथा गुणों को सीखते हैं जिन्हें वे घर की चारदीवारी के अंदर नही सिख सकते हैं। यदि विद्यार्थियों को संसार के ढंगों से परिचित कराना है, यदि उनको सामाजिक शिष्टाचार ओर सहानुभूति सिखानी है, यदि उनको...