29 अप्रैल 2018 पर विशेष सेमिनार का आयोजन
चलो सिवनी एक दिवसीय सामाजिक सेमिनार 29 अप्रैल
आयोजक- इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन सिवनी
हम पढेंगे हम बढ़ेंगे चलो चले शिक्षा की ओर...........
इंस्टीट्यूट मीडिया-
29 अप्रैल 2018 दिन-रविवार को महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन रखा गया है जिसमें समाज के युवक-युवतियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन व सामाजिक मिशन से अवगत कराकर उन्हें नेतृत्व योग्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन की पहल मे शामिल होने के लिए आप हमारे इंस्टीट्यूट से जुड़े एवं समाज को भी जोड़ें! अधिक जानकारी के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर लागिन करें।
इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रयत्नशील है इंस्टीट्यूट चाहता है कि आदिवासियों मे नेतृत्व की इकाई को बेहतर तरीके से खड़ी करनी होगी और क्रांतिकारी परिवर्तन करने की तैयारी जोरों से करनी होगी !
गोंडवाना आंदोलन हो या आदिवासियों के कोई भी सामाजिक संगठन इन्होंने अपनी लड़ाई बखूबी लड़ी है और लड़ रहे हैं लेकिन उन जिम्मेदार लीडरों मे सही नेतृत्व की कमी रह जाने के कारण वो सफलतापूर्वक सफल नही हो पा रहे है!
इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन की इस मुहिम में शामिल होने का उद्देश्य आपका नेतृत्व क्षमता वृद्धि व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विचारों को जोड़कर सामाजिक समस्याओं से लड़ने योग्य बनाना है। यह संदेश हमें समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाना होगा जिससे नेतृत्व क्षमता विकसित हो सके!
इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन मे विचारधारा और समन्वय के लिए प्रयत्नशील संघर्षरत कार्यकर्ताओं का स्वागत है अपनी बौद्धिक क्षमता को विकसित करने व समाज मे नेतृत्व पैदा करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान का शानदार 29 अप्रैल के सेमिनार मे पहुंचकर नेतृत्व क्षमता से जुड़े व मार्गदर्शन प्राप्त करें !
नोट - सेमिनार मे निर्धारित समय पर पहुँचे 01 बजे से 04 बजे तक!
विशेष- विधार्थी/युवाओं मे प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी एवं स्वावलंबन स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन
(आपका जिंदगी आप ही बदल सकते हैं दूसरा कोई और नही )
इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान दा विजन
( गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण एवं स्वावलंबन नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी हेतु प्रतिदिन संचालित प्रशिक्षण केंद्र)
स्थान- रानी दुर्गावती चौक सिवनी
संपर्क- 9424967103, 9407382792
इंस्टीट्यूट मे सामाजिक सद्भाव ही निहित है।
सेवाजोहार
https://www.koyanthevision.online/?p=1841
Comments
Post a Comment