आपके लिए विशेष आमंत्रण देखें कोयान न्यूज़
चलो चले इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान द विज़न सिवनी
वार्षिक समारोह 07 जनवरी 2020
आपको हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि जिला मुख्यालय सिवनी में " इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान द विज़न " गोंडी भाषा संस्कृति संरक्षण एवं स्वालंबन नेतृत्व क्षमता परिवर्धन तथा शैक्षणिक, प्रशासनिक सेवाओं की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आप सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक, हक, अधिकार की गतिविधियों को स्वयं व आपके संगठन के माध्यम से बढ़ा रहे हैं, आपसे आग्रह किया जाता है कि इस हेतु"इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान द विज़न " भी प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहा है। आप अपने बच्चों के साथ स्वयं व संगठन को भी गोंडी भाषा को सीखने व जोड़ने एवं बचाने के लिए सभी को आमंत्रित करते है। यह कार्यक्रम आपके सामाजिक सम्प्रेषण की भावना जागृत हेतु आपसे इसके प्रचार- प्रसार की भी आशा करते है। ताकि हम समाज की मूल पहचान को कायम करने में सफल हो सकें।
सम्मानीय सगाजनों आपको सूचित किया जाता है इंस्टीट्यूट ऑफ कोयान द विज़न निरंतर अपनी सेवाएँ समाज के उत्थान के लिए प्रदान कर रहा है। जिसका दूितीय वार्षिक समारोह 07जनवरी 2020 मनाया जा रहा है। अतः आप सभी सगाजनों से निवेदन है कि आप इस वार्षिक उत्सव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सामाजिक उत्थान में सहयोग करें।
सभी को सेवा- सेवा 🙏🏽🙏🏽🙏🏽🙏🏽सेवा जोहार
कार्यक्रम- समय 10 से 4 बजे तक
स्थान= कोयान द विज़न, सिंधिया चौक, सिवनी म.प्र.
Comments
Post a Comment